Hindi activity of Grade- 9

अप्राह्न

इंपीरियल हेरिटेज़ स्कूल में आज (दिनांक-19-5-21 ) कक्षा-नौवीं के लिए एक रचनात्मक व रोचक गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा- ‘ किसी भी सशक्त भारतीय महिला के जीवन के बारे में कक्षा में प्रस्तुति देना जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपना व अपने देश का नाम रोशन किया हो।’ इस गतिविधि में छात्रों ने रोचकतापूर्वक प्रदर्शन किया । इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना व मौखिक कौशल का विकास करना था। इस गतिविधि में छात्रों की पूर्ण रूप से सहभागिता रही व बड़े उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। छात्रों की गतिविधियों के प्रति इस

प्रकार के उत्साह व जोश को देखकर शिक्षक द्वारा छात्रों की हौसला-अफज़ाई की गई।