कक्षा 3 - “चिंकी का जंगल” पाठ पर आधारित विशेष गतिविधि
कक्षा 3 के छात्रों के लिए एक रोचक और रचनात्मक गतिविधि का आयोजन किया गया, जो ‘चिंकी का जंगल’ पाठ से संबंधित थी। इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न जीव-जंतुओं के मौखोटे पहनकर उनका अभिनयकिया।
इस गतिविधि से बच्चों में:
मिलजुल कर कार्य करने की भावना का विकास हुआ
अभिनय कला को निखारने का अवसर मिला
उन्होंने जीव-जन्तुओं के रहन-सहन और खान-पान के बारे में जानकारी प्राप्त की
बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह देखने लायक था! यह अनुभव न केवल शैक्षणिक दृष्टि से लाभकारी रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ।