कक्षा – 4: “हम सब भारतवासी हैं” पाठ पर आधारित गतिविधि

 कक्षा 4 के छात्रों के साथ ‘हम सब भारतवासी हैं’ पाठ पर एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा को पहना और उन राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में भी जाना।

बच्चे विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में अत्यंत मनमोहक लग रहे थे और उन्होंने पूरे उत्साह और सहयोग से गतिविधि को संपन्न किया।

इस गतिविधि से बच्चों में:
सहयोग की भावना का विकास हुआ
भारत की सांस्कृतिक विविधता को समझने का अवसर मिला
मिल-जुल कर रहने की भावना को बल मिला

विविधता में एकता” की यह सुंदर झलक बच्चों के माध्यम से देखने को मिली।