कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने सीखा संस्कृत में समय बताना!
विद्यालय में कक्षा छठी के लिए एक रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने संस्कृत भाषा में समय बताना सीखा। इस अभिनव पहल का उद्देश्य छात्रों को समय की सही समझ के साथ-साथ संस्कृत के व्यावहारिक उपयोग से भी जोड़ना था।
शिक्षक ने पहले घड़ी के अंगों और संबंधित संस्कृत शब्दों जैसे "प्रहर", "क्षण", "द्वितीयः", "त्रयोदशवादनम्" आदि का परिचय कराया। इसके बाद छात्रों ने स्वयं घड़ी देखकर समय को संस्कृत में कहना सीखा। जैसे – बजे पर कहा गया: "दशवादनम् अस्ति।"
इस गतिविधि ने विद्यार्थियों में संस्कृत के प्रति उत्साह और रुचि को बढ़ाया। सभी छात्रों ने आनंदपूर्वक भाग लिया और भाषा के इस प्रयोगात्मक रूप का भरपूर आनंद उठाया।