HINDI SUBJECT ENRICHMENT ACTIVITY IN GRADE IV

कक्षा चौथी के छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के नाम तथा उनके द्वारा दिए गए नारों तथा देशभक्ति के गीतों के समूह गान से संबंधित एक विशेष गतिविधि करवाई गई l इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मानपूर्वक याद करना था l सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि महापुरुषों के प्रसिद्ध नारों जैसे — "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है"

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा l"

"इंकलाब जिंदाबाद"

"वंदे मातरम" आदि को पूरे जोश के साथ प्रस्तुत किया तथा उनके पोस्टर भी बनाए l इसके साथ ही बच्चों ने सारे जहां से अच्छा, वंदे मातरम, मेरे देश की धरती सोना उगले जैसे देशभक्ति गीतों की सामूहिक प्रस्तुति दी lयह गतिविधि ने केवल मनोरंजक रही बल्कि ज्ञानवर्धक भी रही l इससे बच्चों को भारत की आजादी के संघर्ष के बारे में सीखने का अवसर मिला तथा उनमें देश के प्रति गर्व की भावना और भी गहरी हुई l