कक्षा छठी के विद्यार्थियों की देशभक्ति गतिविधि
हमारे विद्यालय में कक्षा छठी के विद्यार्थियों के लिए देशभक्त और आज़ादी के नायक विषय पर एक विशेष गतिविधि आयोजित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने A4 साइज शीट पर तिरंगा, वीर सैनिकों की शौर्य गाथा और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणादायक चित्र बनाए। उनके रंग-बिरंगे चित्रों में जहां रचनात्मकता झलक रही थी, वहीं हर रंग और आकृति में गहरी देशभक्ति की भावना भी प्रकट हो रही थी।