हिंदी दिवस समारोह – कक्षा IV 'ए'

हिंदी दिवस के अवसर पर, कक्षा IV "A" के विद्यार्थियों ने एक भावनात्मक सुबह की सभा आयोजित की। इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी भाषा का महत्व बताया और समझाया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाया था और तब से इस दिन को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानाचार्य, Ms. Neelu Sharma, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा दिन हिंदी को समर्पित है। उन्होंने सभी से हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए कहा और शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे संभव हो तो कक्षाओं में हिंदी में पढ़ाएँ, ताकि विद्यार्थी भाषा से गहराई से जुड़ सकें।

गानों, कविताओं, नाट्य प्रस्तुतियों और विचारशील प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने सभी को हिंदी की महानता दिखाई। उन्होंने समझाया कि हिंदी सिर्फ़ एक भाषा नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। यह लाखों भारतीयों को जोड़ने वाला एक संगीतमय धागा है, और आज पूरी दुनिया में लोग हिंदी सीखने में रुचि ले रहे हैं।
इस अवसर पर, बच्चों ने संकल्प लिया कि वे हिंदी को केवल बोलने में ही नहीं, बल्कि लिखने, पढ़ाई और व्यवहार में भी अपनाएँगे।