हिन्दी दिवस के अवसर पर कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए भाषा की सुंदरता को निखारते हुए एक रोचक गतिविधि का आयोजन किया गया l बच्चों ने विशेषण विषय पर अपने - अपने विशेषण शब्दों का चयन किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया l इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने शब्दों के गुण , रंग, रूप और भाव व्यक्त करना सीखा l प्रत्येक छात्र ने अलग - अलग विशेषण चुनकर अपने विचारों को रंगीन शब्दों से सजाया l इस आयोजन से विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम और भी गहरा हुआ l साथ ही बच्चों ने सीखा कि विशेषण शब्द वाक्यों को और अधिक रोचक और प्रभावशाली बनाते हैं l यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए सीखने का और आनंद का सुंदर संगम रही l सभी ने मिलकर हिन्दी दिवस को उल्लासपूर्ण और सार्थक बनाया
