हिन्दी दिवस के अवसर पर कक्षा चौथी के छात्रों ने महान संत कबीरदास जी के दोहों का गायन किया l बच्चों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ दोहों का भाव पूर्ण गायन किया l कबीर के दोहों के माध्यम से उन्होंने सत्य , सरलता और नैतिक जीवन मूल्यों का सुन्दर संदेश दिया तथा जीवन के गहरे संदेश सरल शब्दों में सब तक पहुँचाए l छात्रों की मधुर आवाज़ और स्पष्ट उच्चारण ने सभी का मन मोह लिया l इस गतिविधि से विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम और गर्व की भावना और मज़बूत हुई l
