कहानियों पर आधारित गतिविधि पर प्रतिवेदन

मूल्यपरक कहानियों पर आधारित गतिविधि करवाई गई। यह गतिविधि कक्षा तीसरी में चित्र वर्णन के माध्यम से ,कक्षा पांचवी ,छठी ,सातवीं ,आठवीं और नौवीं कक्षा में गद्यांश के माध्यम से कराई गई ।

इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने मित्रता के महत्व को सीखा और अपने उत्तरदायित्व ,कर्तव्य , और जिम्मेदारियों से अवगत हुए ।कहानियों के माध्यम से इस करोना काल में अपने आप को सुरक्षित किस प्रकार रख सकते हैं ,उन नियमों से भी परिचित हुए हैं “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी “। साथ ही साथ समाज में फैली हुई कुरीतियों से भी परिचय हुआ और उनसे लड़ने वाले समाज सुधारको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।